फोन निर्माता कंपनी आसुस अपना नया स्मार्टफोन Asus Zenfone Max Pro M2 भारत में लॉन्च करने जा रही है. यह फोन 11 दिसम्बर को लॉन्च किया जाएगा. फोन के लॉन्च होने से पहले ही इसके बारे में कुछ जानकारी लीक हो गयी है. आइये इनके बारे में जानते हैं.
इस फोन में 6.26 इंच का 19:9 रेश्यो वाला FHD+ नौच डिस्प्ले दिया जाएगा जो गोरिल्ला गिलास 6 की सुरक्षा के साथ होगा. इसमें स्नेपड्रेगन 660 प्रोसेसर होगा. जबरदस्त फोटोग्राफी के लिए सामने 20MP का सेल्फी कैमरा और पीछे 12MP + 5MP का डुअल कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है. फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी जायेगी.
इस फोन को भारत में 4GB रैम और 64GB रैम के साथ साथ हायर वेरियंट में भी लॉन्च किया जा सकता है. यह फोन खरीदारी के लिए फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध होगा. यदि कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 13,999 रूपये होगी.
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment