4030 mAh बैटरी और 20MP AI कैमरे का साथ Vivo के इस फोन की आज से शुरू होगी बिक्री

vivo y95 buy online, here is price, specs
Vivo के स्मार्टफोन आजकल काफी ज्यादा बिक रहे है. अब Vivo ने लॉन्च कर दिया है नया स्मार्टफोन जिसके फीचर्स है शानदार और लुक है स्टाइलिश. आपको बता दें कि Vivo के इस नये स्मार्टफोन की आज से भारत में शुरू होगी बिक्री. अगर आप भी इसे लेने की सोच रहे है तो आपका इन्तेजार अब खत्म हुआ. तो चलिए जानते है फोन के बारे में और साथ में फीचर्स भी.
6.22 इंच की लार्ज डिस्प्ले दे रखी है. क्वालकम स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर लगा हुआ है 439. 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी और रैम है 4 जीबी की. एंड्राइड 8.1 ओरियो का शानदार OS दे रखा है. AI कैमरा है इसका रियर है 13+2 मेगा पिक्सल का और सेल्फी कैमरा है 20 मेगा पिक्सल का. 4030 mAh की शानदार बैटरी दे रखी है. FM रेडिओ और फिंगरप्रिंट जैसे फीचर्स भी है इसमें. फोन का नाम है Vivo Y95. Vivo Y95 की आज से (26 नवम्बर 2018) से बिक्री शुरू होने वाली है. Vivo Y95 की कीमत होगी मात्र 16990 रूपये.

Comments