20 MP सेल्फी कैमरा के साथ Vivo Y95 भारत में लॉन्च, यह है कीमत


vivo Y95 launch in india here are feature and Price
विवो इंडिया ने अपनी Y सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo Y95 भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo Y95 पहला स्मार्टफोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट लगा है। अहम फीचर्स की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप, 20 मेगापिक्सेल सेल्फी शूटर, 4,030 एमएएच की बैटरी, डुअल 4G और डुअल VoLTE का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से पर वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। भारत में Vivo Y95 की सीधी भिंड़त शाओमी के रेडमी नोट 6 प्रो, हॉनर 8एक्स, नोकिया 6.1 प्लस और Realme 2 Pro से होगी।
Vivo Y95: कीमत


यह स्मार्टफोन खासतौर पर ऑफलाइन मार्किट के लिए पेश किया गया है। Vivo Y95 को भारत में 16,990 रुपये में बेचा जाएगा। इसे विवो के ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। Vivo Y95 की खरीद पर रिलायंस जियो की तरफ से 1,500 रुपये का कैशबक भी दिया जा रहा है। इसके अलावा जियो यूज़र्स को 3TB तक फ्री डाटा भी मिलेगा।
Vivo Y95: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.22 इंच की एचडी+ HaloView डिस्प्ले लगी है जिसका रेसोल्यूशन 720x1520 पिक्सेल है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। मल्टीटास्किंग और स्पीड के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी गई है। इस फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इस डिवाइस में एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस आउट ऑफ द बॉक्स मिलता है।

कैमरा सेक्शन की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सेल का सेल्फी शूटर मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,030 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये फोन डुअल 4G और VoLTE फीचर से लैस है।

Comments