बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और अमिताभ बच्चन की हालिया रिलीज बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। आपको बता दें कि आमिर की इस फिल्म को अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है। फिल्म ने पहले दिन धमाकेदार कमाई करते हुए 52.25 करोड़ रूपए बटोरे थे। गौरतलब है कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ दूसरे दिन 28 करोड़ रुपए बटोरने में कामयाब रही थी। देखें फिल्म के तीसरे दिन की धमाकेदार कमाई…
बॉक्स ऑफिस इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन तकरीबन 23 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई है। जिसके चलते इस इसके फिल्म तीन दिनों में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है। हालांकि अब इस फिल्म कमाई में ओवर ऑल 50 प्रतिशत के करीब की गिरावट देखी जा रही है। दे यह गिरावट खराब क्रिटिक और ऑडियंस के रिव्यू चलते सामने आई है जिसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ा है।
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment