चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो जल्द ही भारत में R सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। आपको पता ही होगा कि कंपनी में अगस्त महीने में Oppo R17 और R17 Pro को चीन में लॉन्च किया था। अब ओप्पो इंडिया ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें R सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने का संकेत दिया गया है। इस वीडियो के जारी होने के बाद कयास लगने शुरू हो गए हैं कि यह फोन Oppo R17 Pro हो सकता है। इस वीडियो के साथ ओप्पो इंडिया ने लिखा "Stay tuned! Something new is coming up. #Oppo R-Series." है।
चीनी मार्किट में लॉन्च किए गए Oppo R17 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा ये स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और हाइपर बूस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसके साथ ही इस फोन में SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।
Oppo R17 Pro: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
- डिस्प्ले: 6.4 इंच फुल एचडी+ एमोलेड (1080x2340 पिक्सेल)
- प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 710 (Octa-core)
- जीपीयू: एड्रेनो 616
- रैम: 8 जीबी
- स्टोरेज: 128 जीबी
- रियर कैमरा: 12 MP प्राइमरी सेंसर, 20 MP सेकेंडरी सेंसर और TOF 3D सेंसर
- फ्रंट कैमरा: 25 MP Sony IMX576 सेंसर
- बैटरी: 3,700mAh
- ओएस: एंड्रॉइड 8.1 ओरियो (कलर ओएस 5.2)
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment