देश की पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी द्वारा हाल ही में अपनी मोस्ट पॉपुलर एसयूवी कार स्कॉर्पियो का मिड रेंज वेरिएंट एस9 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस नए वैरिएंट को 13.99 लाख रुपए एक्सशोरुम कीमत में उतारा है। आपको बता दें कि इस S9 वेरिएंट को कंपनी ने एस7 और एस11 के बीच पोजिशन किया गया है,जिसमें कई सारें लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेगें।
आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस वेरिएंट को पहले की ही तरह mHAWK डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है। यह इंंजन इस एसयूवी कार को शानदार 140 पीएस की पावर और 320 न्य़ूटन मीटर का टॉर्क देने में सक्षम है। इसके अलावा इस नई एस9 वेरिएंट को केवल टू व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। आपको बता दें कि स्कॉर्पियों में 4WD ड्राइव का ऑप्शन केवल एस11 वेरिएंट में ही उपलब्ध है।
इसके अलावा इस नई एस9 वेरिएंट स्कॉर्पियो में कंपनी द्वारा स्टेटिक बेंडिंग प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी लाइट गाइड, औआरवीएम विथ साइड इंडिकेटर्स, ऑडियो एंड क्रूज कंट्रोल ऑन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिया गया गया है। वहीं इसके केबिन में आपको 5.9 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाएगा जो जीपीएस नेविगेशन सिस्टम को सपोर्ट करता है।
अगर हम सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने ग्राहकों को सुरक्षा के लिए ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,फ्रंट फॉग लैंप, एंटी थेफ्ट वॉर्निंगस पेनिर ब्रेक इंडिकेशन एंड इंजन मोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी द्वारा स्कॉर्पियों के एस नए वेरिएंट को अपने सभी आधिकारिक डीलरशिप्स पर उपबल्ध करा दिया है। आपको बता दें कि स्कॉर्पियों को भारत में गांवों से लेकर शहर तक काफी पसंद किया जाता है।
scorpio s9
scorpio s9 price
scorpio s9 price in patna
scorpio s9 image
scorpio s9 2018
scorpio s9 price in nepal
mahindra scorpio s9 interior
scorpio s9 price in india
mahindra scorpio s9
mahindra scorpio s9 price
scorpio s9 on road price
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment