दोस्तो वर्तमान में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले में भारतीय रुपये की स्थिति खराब चल रही है जिसके कारण स्मार्टफोन ब्रांड अपने स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी कर रहे है। अभी हाल ही में रियलमी ने अपने रियलमी C1 और रियलमी 2 की कीमतों में बढ़ोतरी की थी और अब भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड श्याओमी ने भी अपने स्मार्टफोन, Mi TV और पॉवर बैंक की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।
श्याओमी ने रेडमी 6 सीरीज स्मार्टफोन के लांच के समय भी यह बताया था कि भविष्य में इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है और अब श्याओमी ने इसकी कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। श्याओमी ने रेडमी 6A के 2/16 जीबी की कीमत में 600 रुपये में बढ़ोतरी करके इसकी कीमत 6,599 रुपये और 2/32 जीबी की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी करके इसकी कीमत 7,499 रुपये कर दी है। इसके साथ ही रेडमी 6 के 3/32 जीबी वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी करके इसकी कीमत 8,499 रुपये कर दी है।
श्याओमी ने उपरोक्त स्मार्टफोन के साथ Mi TV की कीमत में भी बढ़ोतरी की है। Mi TV 4C Pro (32 इंच) और Mi TV 4A Pro (49 इंच) की कीमत में क्रमशः 1000 रुपये और 2000 रुपये की बढ़ोतरी की है जिसके बाद अब इनकी कीमत क्रमशः 15,999 रुपये और 31,999 रुपये हो गयी है। इसके अलावा श्याओमी ने मी पॉवर बैंक 2i की कीमत में भी 100 रुपये की बढ़ोतरी की है जिसके बाद अब यह 899 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा।
श्याओमी ने रेडमी 6 सीरीज स्मार्टफोन के लांच के समय भी यह बताया था कि भविष्य में इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है और अब श्याओमी ने इसकी कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। श्याओमी ने रेडमी 6A के 2/16 जीबी की कीमत में 600 रुपये में बढ़ोतरी करके इसकी कीमत 6,599 रुपये और 2/32 जीबी की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी करके इसकी कीमत 7,499 रुपये कर दी है। इसके साथ ही रेडमी 6 के 3/32 जीबी वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी करके इसकी कीमत 8,499 रुपये कर दी है।
श्याओमी ने उपरोक्त स्मार्टफोन के साथ Mi TV की कीमत में भी बढ़ोतरी की है। Mi TV 4C Pro (32 इंच) और Mi TV 4A Pro (49 इंच) की कीमत में क्रमशः 1000 रुपये और 2000 रुपये की बढ़ोतरी की है जिसके बाद अब इनकी कीमत क्रमशः 15,999 रुपये और 31,999 रुपये हो गयी है। इसके अलावा श्याओमी ने मी पॉवर बैंक 2i की कीमत में भी 100 रुपये की बढ़ोतरी की है जिसके बाद अब यह 899 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा।
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment