रेडमी नोट 6 प्रो की कीमत हुई लीक, जानिए क्या है स्पेसिफिकेशन!

Xiaomi Redmi 6 Pro Price, Specification and Feature
दोस्तों आप को ये जानकर हैरानी होगी की रेडमी ने एक नया फोन रेडमी नोट 6 प्रो के रूप में 23 नवंबर को लांच करने की घोषणा की है,इस फोन की पहली सेल ब्लैक फ्राइडे के तहत लगायी जाएगी,यह सेल अमेरिका के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है,तो आइए जानते हैं स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो
इसकी डिस्प्ले 6.26 इंच की है साथ ही 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है .वही बैटरी की बात करे तो आप को इस फ़ोन मे 4000MAH का बैटरी बैकअप मिलता है, इसके साथ ही फ्रंट कैमरा 20+2 MP और दूसरा 12+5 MP का है .
PRICE
कीमत की बात करे तो भारतीय मुद्रा में इस फोन की कीमत 15,700 ₹ तय की गई है,यह कीमत इस फोन के चार जीबी वैरिएंट वाले की है,उम्मीद की जा सकती है की जब भी रेडमी इस फोन को लांच करेगी तो इस फोन की कीमत इसी के आस-पास होगी।
आपको ये फ़ोन कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये .

Comments