जियो के तूफानी ऑफर में पायें एक साल मुफ्त इन्टरनेट और कॉल – ऐसे करें एक्टिवेट

पुराने समय में इन्टरनेट ना स्पीड के मामले में अच्छा था और ना ही कीमत के मामले में सस्ता, उस समय मासिक इन्टरनेट प्लान के लिए 400 रूपये तक चुकाने पड़ते थे और इसके एवज में केवल 2 या 3 जीबी इन्टरनेट डेटा मिलता था. इसकी स्पीड अधिकतम 500केबीपीएस तक सीमित रहती थी. वही इन्टरनेट यूजर इस डेटा का इस्तेमाल केवल 28 दिनों के लिए ही कर पाते थे.
टेलिकॉम के क्षेत्र में रिलायंस जियो के आगमन से इन्टरनेट की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. जहाँ पहले 400 रूपये में 28 दिनों के लिए 2-3 जीबी 2जी/3जी इन्टरनेट डेटा दिया जाता था वही आज 400 रूपये में 3 महीने के लिए अनलिमिटेड इन्टरनेट मिल जाता है. जियो के 399 वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और इन्टरनेट के साथ 100 मैसेज रोजाना भेजे जा सकते हैं.
Reliance JIO New Rechrage Plan
जियो ने इन्टरनेट डेटा की कीमतें कई गुना कम कर दी हैं और मोबाइल यूजर्स को चाय की कीमत से भी कम में प्रतिजीबी इन्टरनेट दिलाया है. जियो ने हमेशा से ग्राहकों को लिए शानदार ऑफर्स जारी किये हैं इसलिए जियो भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बनती जा रही है. हाल ही में जियो ने ग्राहकों के एक धांसू ऑफर पेश किया है जिसमें ग्राहकों को मात्र 350 रूपये के रिचार्ज पर 1 साल के लिए अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा का लाभ मिलेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जियो ने दोबारा से मुफ्त ऑफर लाने की घोषणा की है. यानि जियो फिर से ग्राहकों को मुफ्त इन्टरनेट और कॉलिंग ऑफर उपलब्ध कराएगी. सूत्रों के मुताबिक़ जियो 1 साल ग्राहकों के लिए मुफ्त इन्टरनेट और कॉल दे सकती है. इन ऑफर्स को दिसम्बर महीने से शुरू किया जायेगा. वही इस ऑफर का लाभ केवल जियो के पुराने ग्राहक ही उठा पाएंगे.
आसान से सवालों के जवाब देकर जीतें 400 रु– यहां क्लिक करें।
जिओ Sale :- 
Jio 2 Smartphone  मोबाइल को 499 रुपये में खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे
JIO Mini SmartWatch को 199 रुपये में खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे
JioFi M2 को 349 रुपये में खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे

Comments