PAK v NZ: पहला वनडे आज शाम 5 बजे, पाक बन सकती है नं.1 टीम, दांव पर 6 माह पुराना महारिकॉर्ड

लगातार दो टी20 सीरीज जीतने के बाद आज पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का अभियान चलाएगा। लेकिन पाकिस्तान के सामने सबसे बड़ा सवाल होगा कि क्या एशिया कप में बुरी तरह से हारने के बाद वापसी कर पाएगी? वैसे 6-0 से दो टी20 सीरीज जीतने के कारण जोशो-खरोश से भरे-पड़े होंगे और वनडे में नयी शुरुआत करना चाहेंगे। वही दूसरी ओर टी20 के धमाकेदार टीम मानी जानी वाली न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया की तरह पाकिस्तान के खिलाफ व्हाइटवॉश होना पड़ा, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बेहतर फाइट किए, जो उनके लिए पॉज़िटिव फेक्टर है।
Pakistan vs New Zealand First One day Match score
मैच का प्रसारण
इस मैच का प्रसारण शाम 5 बजे सोनी सिक्स पर होगा। इसके अलावा पर इंटरनेट की सहायता से सोनी लीव एप्प पर भी देख सकेंगे।
पाक की संभावित टीम
फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद हफ़िज़, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, सर्फ़राज अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, जुनैद खान
न्यूजीलैंड की संभावित टीम
केन विलियमसन, कॉलिन मुनरो, कोलिन डी ग्रेडहोम, लोकी फर्गुसन, अजज पटेल, मैट हेन्री, ट्रेंड बोल्ट, हेन्री निकोलस, ईश सोढ़ी, रॉस टेलर, बीजे वेटिंग
पाक रच सकता है इतिहास

Pakistan Vs New Zealand Live score पाकिस्तान वनडे 2018 की ऐसे दूसरी टीम है, जिसने सर्वाधिक स्कोर बनाए हो। उसने इंग्लैंड (481) के बाद 399 रन बनाए थे। इसलिए पाक वनडे में 500 रन बनाने की काबिलियत रखती है। अगर ऐसे होता है तो ऐसा करने वाली पहली टीम बन जाएगी। वैसे इंग्लैंड ने 481 रन 6 माह पहले बनाए थे।

Comments