कप्तान विराट कोहली (नाबाद 61) और शिखर धवन (41) की उपयोगी पारियों के दम पर भारत ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबरी करा ली। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाई थी और दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। तीसरे मैच में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराकर लिया।
इस जीत के साथ भारत की लगातार नौ टी-20 सीरीज में जीत का रिकार्ड बरकरार है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने दो गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
सीरीज में कुल 117 रन बनाने वाले शिखर धवन को मैन ऑफ द सीरीज और इस मैच में चार विकेट लेने वाले क्रुणाल पांड्या को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो साल बाद टी-20 में वापसी करने वाले मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, ग्लैन मैक्सवेल और एंड्रयू टाई को एक-एक विकेट मिले।
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment