जब से जिओ ने भारत में अपनी सर्विस शुरू की है बाकी सभी टेलिकॉम कंपनियों की तो नींद ही उड़ गयी है. जिओ के कारण आईडिया, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल जैसी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों को लगातार घाटा हो रहा है. इसीलिए TRAI ने लिया है बड़ा फैसला और अब से बंद हो रही है ये सर्विस.
जैसा कि हम सभी 2 या इससे ज्यादा सिम रखते है और इसमें से किसी 1 में ही रिचार्ज और बैलेंस रखते है. पर अब से ऐसा नही होगा अब TRAI के अनुसार हर महीने सभी सिम में 35 रूपये का रिचार्ज करना ही होगा. इसमें 26 रूपये का टॉकटाइम मिलेगा और 28 दिन की मिलेगी वैद्यता. अगर कोई रिचार्ज नही करता है तो उस सिम की पहले आउटगोइंग बंद होगी और अगर फिर भी रिचार्ज नही होता है तो सिम की इनकमिंग भी बंद हो जायेगी.
इसका सीधा मतलब ये कि अब हर सिम में 35 रूपये का रिचार्ज करना ही पड़ेगा. इसका नुकसान उन लोगों पर पड़ेगा जो जिओ के साथ अन्य सिम का इस्तेमाल करते है. तो ये थी महत्वपूर्ण जानकारी तो आपको लगी कैसी और क्या TRAI को ऐसा करना चाहिए था या फिर नही, कमेन्ट करके जरुर बताएं.
Article Sourace: पंजाब केसरी
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment