भारतीय टेलीकॉम बाजार में मुकेश अंबानी के टेलीकॉम कंपनी जियो के आ जाने के बाद हमें काफी सारे बदलाव देखने को मिले हैं। सस्ते कॉलिंग और डेटा सेवाएं देकर जियो ने भारत में डिजिटल क्रांति की शुरुआत कर दी है। इसके बाद तेजी से इस कंपनी ने अपने काफी सारे ग्राहक बना लिए हैं। जियो की रिपोर्ट के मुताबिक इस कंपनी के अब तक कुल 25 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक हो चुके हैं। ऐसे में एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियों ने भी जियो को टक्कर देने के लिए अपने डेटा दरों की कीमतों में काफी कटौती कर दी तथा इससे उनको काफी नुकसान भी झेलना पड़ा और इस वजह से अब इन कंपनियों ने बड़ा फैसला लिया है।
एयरटेल ने हाल ही में इसके लिए 28 दिनों वाले ऐसे कुछ प्लान्स को भी लॉन्च कर दिया है। दरअसल जियो के आ जाने के बाद से अपने दूसरे सिम कार्ड को कस्टमर सिर्फ इनकमिंग कॉल्स के लिए इस्तेमाल करते थे और ऐसे में कंपनियों के एवरेज रिवेन्यू पर यूजर में काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। ऐसे में इस नुकसान से उबरने के लिए कंपनियों ने या मिनिमम रिचार्ज प्लान पेश किए हैं।
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment