Facebook launch Dislike Button

फेसबुक ने पेश किया एक और डिसलाइक बटन,Facebook launch Dislike Button
Facebook launch Dislike Button
नई दिल्ली। लंबे समय से फेसबुक पर डिसलाइक बटन का इतंजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। फेसबुक ने पहले मैसेंजर में डिसलाइक का विकल्प दिया, वहीं अब कंपनी एक और डिसलाइक बटन की टेस्टिंग कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक कमेंट में अपवोट और डाउनवोट बटन की टेस्टिंग चल रही है। डाउनवोट बटन को डिसलाइक के तौर पर ही देखा जा रहा है।
अगर आपको कोई कमेंट या स्टेटस पसंद नहीं आता तो आप उसे डाउनवोट कर सकते है। इन दोनों बटन की मदद से यूजर्स अपनी सहमति और नाराजगी जाहिर करते हैं। नए अपडेट के बाद कमेंट के नीचे दो बटन आपको दिखेंगे जिनमें से नीचे की ओर तीर पर क्लिक कर आप किसी कमेंट को नापंसद कर सकते हैं और ऊपर की ओर वाले तीर को पसंद के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। फेसबुक के इस नए फीचर को फिलहाल आॅस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंण्ड में देखा गया है।

Comments