सोनी ने अपना नया स्मार्टफोन एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 प्रीमियम लॉन्च कर दिया। ये नया स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुआ Sony Xperia XZ2 का अपग्रेड वेरियंट है जिसे एमडब्ल्यूसी 2018 में इसी साल लॉन्च किया गया था। नए स्मार्टफोन में पिछले वेरियंट की तुलना में कई बदलाव किए गए हैं। इनमें विडियो रिकॉर्डिंग के लिए ISO 12800 सेंसिटिविटी के साथ मोशन आई ड्यूल कैमरा सेटअप शामिल हैं। फोन में 4K HDR डिस्प्ले और IP65/68 डस्ट व वाटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स दिे गए हैं। Sony Xperia XZ2 Premium की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। से अगले महीने तक सिंगल सिम और डुअल सिम वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा सकता है. ये ग्राहकों को क्रोम ब्लैक और क्रोम सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
Sony Xperia XZ2 Premium एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है. इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 5.8-इंच 4K (2160x3840 पिक्सल) HDR ट्राय लुमिनस डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मौजूद है.
कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में मोशन आई डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें पहला कैमरा 19 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है, वहीं दूसरा कैमरा f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है. ये कैमरा 960fps पर सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इस कैमरे में वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए ISO 12800 सेंसिटिविटी दी गई है और कंपनी ने दावा किया है कि ये किसी भी स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा है. इसमें बोके, मोनोक्रोम इफेक्ट, HDR इफेक्ट, प्रेडिक्टिव हाइब्रिड फोकस और 5-एक्सिस इमेज स्टेबिलाइजेशन भी मौजूद है.
वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर और 22mm वाइड एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्स का कैमरा मौजूद है. फ्रंट कैमरे में भी 5-एक्सिस इमेड स्टेबिलाइजेशन दिया गया है और फोटो के लिए ISO 3200 है और वीडियोज के लिए ISO 1600 तक है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE (LTE Cat.18), DLNA और Miracast के साथ Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C (v3.1) सपोर्ट मौजूद है. साथ ही बॉक्स में USB Type-C टू 3.5mm हेडफोन जैक अडैप्टर दिया जाएगा. इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद हैं. इस स्मार्टफोन में क्विक चार्ज 3.0 और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3540mAh की बैटरी दी गई है. इसका वजन 236 ग्राम है.
Sony Xperia XZ2 Premium एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है. इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 5.8-इंच 4K (2160x3840 पिक्सल) HDR ट्राय लुमिनस डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मौजूद है.
कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में मोशन आई डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें पहला कैमरा 19 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है, वहीं दूसरा कैमरा f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है. ये कैमरा 960fps पर सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इस कैमरे में वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए ISO 12800 सेंसिटिविटी दी गई है और कंपनी ने दावा किया है कि ये किसी भी स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा है. इसमें बोके, मोनोक्रोम इफेक्ट, HDR इफेक्ट, प्रेडिक्टिव हाइब्रिड फोकस और 5-एक्सिस इमेज स्टेबिलाइजेशन भी मौजूद है.
वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर और 22mm वाइड एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्स का कैमरा मौजूद है. फ्रंट कैमरे में भी 5-एक्सिस इमेड स्टेबिलाइजेशन दिया गया है और फोटो के लिए ISO 3200 है और वीडियोज के लिए ISO 1600 तक है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE (LTE Cat.18), DLNA और Miracast के साथ Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C (v3.1) सपोर्ट मौजूद है. साथ ही बॉक्स में USB Type-C टू 3.5mm हेडफोन जैक अडैप्टर दिया जाएगा. इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद हैं. इस स्मार्टफोन में क्विक चार्ज 3.0 और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3540mAh की बैटरी दी गई है. इसका वजन 236 ग्राम है.
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment