अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपनी स्काइप में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को शामिल करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक विंडोज 10 और मैक के यूजर्स अब अपने डेस्कटॉप स्काइप क्लाइंट को ‘कंटेट क्रिएटर’ मोड में बदलने पर कॉल को रिकार्ड कर पाएंगे और एडोब प्रीमियर प्रो और एडोब ऑडिशन जैसी एप्प के जरिए इंपोर्ट कर एडिट भी कर पाएंगे। हांलाकि अभी यह नहीं पता चल सका है कि कंपनी कब तक इस नए फीचर को स्काइप में शामिल करेगी।
वहीं एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि, “यूजर्स कॉल के लुक और फील को कस्टमाइज कर सकते हैं, ताकि वे किसी लाइव शो में सभी तरह के दर्शकों के लिए उसे स्ट्रीम कर पाएं।”
बता दें कि नए कॉल रिकार्ड फीचर के साथ ही स्काइप अब यूट्यूब चैनल या ट्विच स्ट्रीम पर किसी कॉल के सीधा प्रसारण की अनुमति देगी और इस दौरान कॉल के लुक या फील के कस्टमाइजेशन की सुविधा भी देगी।
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment