चेन्नई और मुंबई के बीच उद्घाटन मैच आज

दो साल के निलंबन के बाद वापसी कर रही दो बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स कल यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले मुकाबले में गत विजेता मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगी। वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दर्शकों के भारी तादाद में पहुंचने की संभावना है। एक औपचारिक उद्घाटन समारोह से इस टी-20 लीग का आगाज होगा। रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस सितारों के लिए सजी चेन्नई की टीम की चुनौती आसान नहीं होगी जिसका नेतृत्व करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल (2016, 2017 के आईपीएल) के लिए प्रतिबंध लगाए गए थे।
Mi vs CSK, ipl 2018, MS dhoni

मेहमान टीम अपनी धुर विरोधी टीम के खिलाफ मैच से आईपीएल की शानदार शुरूआत करना चाहेगी। सीएसके टीम में इस बार मशहूर स्पिनर हरभजन सिंह शामिल हैं जो इससे पहले 10 साल तक मुंबई की टीम में रहे हैं। मुंबई अपने कप्तान रोहित पर निर्भर करेगी जिन्होंने अपने बल्लेबाजी क्रम का अब तक खुलासा नहीं किया है लेकिन उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। रोहित के अलावा टीम के शानदार बल्लेबाजी क्रम में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ऐल्विन लुई एवं केरॉन पोलार्ड, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सिद्देष लाड शामिल हैं। मुंबई के पास डेथ ओवरों में दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं। दूसरी तरफ चेन्नई की टीम ज्यादा स्थापित है और उसने धोनी, सुरेश रैना एवं रविंद्र जडेजा जैसे अहम खिलाड़ियों को बरकरार रखा है और उसके पास मुरली विजय, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस, सैम बिलिंग्स और शेन वाटसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।

Comments