इनफोकस विज़न 3 प्रो स्मार्टफोन 18 अप्रैल को होगा लांच


इनफोकस विज़न 3 प्रो स्मार्टफोन 18 अप्रैल को होगा लांच

Epatrakar
3 दिन पहले
Infocus vision 3 pro, Technology news, इनफोकस विज़न 3 प्रो, latest news,

इनफोकस विज़न 3 प्रो स्मार्टफोन 18 अप्रैल को होगा लांच

अमरीका की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफोकस 18 अप्रैल को ईवेंट का आयोजन करने जा रही है जिसमें वे पिछले साल लॉन्च हुए विज़न 3 का अपग्रेड वर्ज़न विज़न 3 प्रो को लांच करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक,18 अप्रैल को आॅफिशियल होने के साथ ही यह फोन उसी दिन से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा और इस फोन की कीमत 10,000 रुपए के करीब होगी।
इन​फोकस विज़न 3 प्रो को मैटल बॉडी पर पेश किया जाएगा तथा इसमें डुअल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। इनफोकस का यह फोन फेस अनलॉक तकनीक से लैस होगा और पावर बैकअप के लिए इसमें बड़ी और पावरफुल बैटरी देखने को मिल सकती है।

Comments