भारत को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कई कंपनिया लगातार इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की तैयारी में लगी हुई है।ऐसे में टीवीएस मोटर भी इस रेस में शामिल है।खासबात यह है कि टीवीएस जल्द ही अपना सबसे स्टाइलिश स्कूटर क्रेयॉन को भारत मे लॉन्च करने की तैयारी में है।यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जो बेहद हाई परफॉरमेंस होगा।
इस स्कूटर में 12 किलो वाट का मोटर लगा होगा जो 3 लायन बैटरी द्वारा जुड़ा होगा।इस मोटर के साथ यह स्कूटर 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार महज 5 सेकंड में पकड़ सकता है।आपको यह जान कर हैरानी होगी कि इस स्कूटर के बैटरी को आप 80 प्रतिशत तक महज 60 मिनट में चार्ज कर सकते है।
बड़े एलाय व्हील्स के साथ इस स्कूटर में हाई परफॉर्मन्स ट्यूबलेस टायर्स देखने को मिलेंगे।ब्रेकिंग के लिए यह स्कूटर फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस का इस्तमाल करता है।दुर्गम रास्तो पर आरामदायक राइडिंग के लिए इस स्कूटर में टेलेसकॉपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर मोनिशोक सस्पेंशन दिया गया है।
फुल्ली एलईडी लाइट वाले इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासबात इसका आकर्षक डिज़ाइन है।जो अन्य स्कूटर से काफी हटके और स्टाइलिश है।उस शानदार स्कूटर की कीमत 80 से 90 हजार रुपये तक होने की उम्मीद है।अगले साल तक यह स्कूटर भारत मे लॉन्च हो सकता है।
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment