अपने नये घरेलू मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत से आगाज करना चाहेगी। चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि राजस्थान रॉयल्स को भी अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 7 विकेट से मात खानी पड़ी थी। दोनों टीमें 2-2 साल के बैन के बाद लीग के ग्यारहवें सीजन में लौटी है और इस सीजन में पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने मुकाबले में होंगी। मैच शुरू होने से पहले आज हम दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तुलना करेंगे।
कप्तान VS कप्तान
पहली बार IPL सीजन में कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने काफी बेहतरीन कप्तानी की है, तो दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के सबसे सफलतम कप्तान में एक है। दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब तक आईपीएल में अजिंक्य रहाणे ने 4 मैचों में 141.3 के स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए हैं, वहीं कप्तान धोनी ने तीन मैचों में 141.56 के स्ट्राइक रेट से 109 रन बनाए हैं।
ऑलराउंडर VS ऑलराउंडर
आज बेन स्टोक्स का सामना सीधे-सीधे ड्वेन ब्रावो से देखने को मिलेगा। आईपीएल में अब तक ड्वेन ब्रावो ने तीन मैचों में 222.22 के स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाए हैं और 1 विकेट लेने में ही सफल हुए है, तो वहीं बेन स्टोक्स का बल्ला थोड़ा खामोश दिखा है। उन्होंने 4 मैचों में 119.32 के स्ट्राइक रेट से मात्र 62 रन ही बनाए हैं और उन्हें भी 1 विकेट लेने में ही सफलता मिली है।
रायडू VS सैमसन
जहां संजू सैमसन ने टीम को बेहतरीन बल्लेबाजी कर अच्छी शुरुआत दी है, तो दूसरी ओर अंबाती रायडू ने कभी ओपनिंग करके हुए तो कभी मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए टीम को अपना लाजवाब प्रदर्शन दिया है। अंबाती रायडू ने अब तक तीन मैचों में 137.5 के स्ट्राइक रेट से 109 रन बनाए हैं, तो वहीं संजू सैमसन ने चार मैचों में 158.12 के स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए हैं।
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment