एरोन फिंच |
IPL 2018- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज एरोन फिंच आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब की लिए खेल रहे हैं. इस टी-20 के सबसे धाकड़ और विस्फोटक बल्लेबाज ने आईपीएल के इतिहास में एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है. उनके इस रिकॉर्ड को को अबतक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है.
एरोन फिंच आईपीएल के इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जो सात फ्रेंचाइज के लिए क्रिकेट खेल चुके है. फिंच इस साल पंजाब के बल्लेबाजी टीम की कमान संभालने से पहले गुजरात लायंस मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, पुणे वारियर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स आदि टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. इस साल 6.2 करोड़ देकर फिंच को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया. IPL 2018
एरोन फिंच |
सभी फ्रेंचाइज के बैनर तले खेलने वाले फिंच का रिकॉर्ड शानदार रहा है जिसके कारण हर साल इनकी बोली सबसे ऊपर लगाई जाती है. यह ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज जब भी किसी टीम के साथ खेलने उतरा तो उस टीम को रनों के मामलों में मजबूत स्थिति में ला देते है.
वैसे तो आईपीएल में अब तक उन्हें कोई मौका नहीं मिला. लेकिन अबतक 67 मैच आईपीएल में खेल चुके हैं जिसमें 129.87 के स्ट्राईक रेट से 170 चौके और 59 छक्के की मदद से 1604 रन बनाए. वो कुल 13 अर्धशतक भी लगा चुके है.
एरोन फिंच के नाम ऐसे बहुत से कारनामे हैं जो उन्हें हमेशा एक एक धाकड़ बल्लेबाज होने का सबूत देते हैं. फिंच के नाम 63 गेंदों में 156 रनों का धुआंधार बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड कायम है. उनके नाम ऐसे कई अनोखे कारनामे हैं जो हमेशा उनकी महारत को दर्शाते हैं. उनके नाम 50 ,100 और 150 का आंकड़ा छक्का मारकर पूरा करने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने ब्रेड मैकुलम के 123 रनों का रिकॉर्ड छक्का मार कर पीछे कर दिया.
एरोन फिंच |
2010 से अबतक इन सात टीमों के साथ खेल चुके हैं फिंच
2010 – राजस्थान रॉयल्स
2011 – 2012 – दिल्ली डेयरडेविल्स
2013 – पुणे वारियर्स
2014 – सनराइजर्स हैदराबाद
2015 – मुम्बई इंडियंस
2016 – 2017 – गुजरात लायंस
2018 – किंग्स इलेवन पंजाब
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment