Oppo F7 will be launched in India on 26th March with Full HD Plus Nach Displays

Oppo F7 will be launched in India on 26th March with Full HD Plus Nach Displays

China's smartphone maker Oppo will launch its new Smartphone under the name of Oppo F7 under its Self-Centric F series on March 26. The company has informed that this new smartphone will be offered by 3 cricket stars Hardik Pandya, Rohit Sharma and Ravichandran Ashwin. At the same time, the company has also confirmed that the Oppo F7 will be offered with a badge-equipped display and as discussed in the past, it has been given a top notch like iPhone X.
Oppo F7 will be launched in India on 26th March with Full HD Plus Nach Displays

Specifications

Speaking of specifications, it has a 6.2-inch full HD Plus super-full display with a screen resolution of 2280 x 1080 pixels. In the smartphone, a knock assistant has been given so that users can use different gestures for navigation between apps.

Talking about the camera of the phone, it has a 25 mega-pixel selfie camera, in which the beauty of Ai Beauty feature and real-time HDR technology is. The company says that its camera uses details, contrast and color range to take a better selfie.

फुल HD प्लस नॉच डिस्प्ले के साथ भारत में 26 मार्च को लांच होगा ओप्पो F7

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो 26 मार्च को अपनी सेल्फी-सेंट्रिक F सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन ओप्पो F7 के नाम से भारत में लांच करेगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस नए स्मार्टफोन को 3 क्रिकेट स्टार्स हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन पेश करने वाले हैं। वहीं कंपनी ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि ओप्पो F7 बैजल-लैस डिस्प्ले के साथ पेश होगा और जैसा कि पिछले समय से चर्चा थी इसमें आईफोन X के जैसे टॉप पर नॉच भी दिया गया है।
स्पेसिफिकेशंसः
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.2 इंच की फुल HD प्लस सुपर फुल स्क्रीन डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2280 x 1080 पिक्सल्स है। स्मार्टफोन में एक नॉच अस्सिटेंट दिया गया है जिससे कि यूजर्स एप्स के बीच नेवीगेशन के लिए अलग-अलग जैश्चर्स का प्रयोग कर सकते हैं।
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें कि Ai ब्यूटी फीचर और रीयल-टाइम HDR टेक्नॉलॉजी की खूबी है। कंपनी का कहना है कि इसका कैमरा एक बेहतर सेल्फी लेने के लिए डिटेल्स,कॉन्ट्रास्ट और कलर रेंज आदि का प्रयोग करता है।


Comments