'फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनांजा' सेल के दूसरे दिन एंड्रॉइड स्मार्टफोन के साथ अन्य प्रीमियम स्मार्टफोन जैसे गूगल पिक्सल 2 और गूगल पिक्सल 2 एक्लएल पर 10,000 रुपये तक की छूट मिल रही हैं. ई कॉमर्स वेसाइट पर यह सेल 13 मार्च से 15 मार्च तक चलेगी.
इससे साथ ही इस सेल में प्रीमियम स्मार्टफोन रेंज में आईफोन एक्स के भी दाम कम हो गए हैं. इन स्मार्टफोन्स पर फ्लैट डिस्काउंट मिलने के अलावा एक्सचेंज ऑफर, नो कॉस्ट ईएमआई के साथ बाय-बैक गारंटी जैसी सुविधाएं मिल रही हैं. एसबीआई क्रेडिट कार्ड के उपभोक्ताओं के लिए हर खरीद पर 5 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही हैं.
गूगल पिक्सल 2 के 64जीबी और 128जीबी के वेरिएंट इस सेल के तहत 47,999 रुपये (एमआरपी 61,000 रुपये) और 56,999 (एमआरपी 70,000 रुपये) में मिल रहे हैं.
सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को पिक्सल 2 के ऊपर 8,000 रुपये का कैश-बैक मिल रहा है. जिसके चलते इस वेरिएंट की कीमत 39,999 और 48,999 रुपये हो जाएगी.
इसी तरह पिक्सल 2 एक्सएल के 64जीबी वेरिएंट की कीमत 54,999 (एमआरपी 73,000 रुपये), जबकि 128जीबी वेरिएंट की कीमत 63,999 (एमआरपी 82,000) पर इस सेल के तहत मिल रही है.
सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को पिक्सल 2 एक्सएल के ऊपर 10,000 रुपये का कैश-बैक मिल रहा है. जिसके चलते इस वेरिएंट की कीमत 44,999 और 53,999 रुपये हो जाएगी.
आईफोन एक्स फ्लिपकार्ट के इस सेल में अभी तक सबसे कम कीमत 79,999 रुपये (एमआरपी 89,000 रुपये) पर उपलब्ध है. सैमसंग गैलेक्सी एस 7 इस सेल में 22,990 रुपये (एमआरपी 46,000 रुपये), एलजी जी 6 28,990 रुपये (एमआरपी 55,000 रुपये), मोटो एक्स 4 के 6 जीबी रैम वाला वेरिएंट 21,999 रुपये (एमआरपी 24,999 रुपये) पर उपलब्ध हैं.
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment