2018 का ये है सबसे महँगा स्मार्टफोन
नमस्कार दोस्तो आपका फिर से स्वागत है हमारे टेक चैनल में,सबसे पहले आप हमें फॉलो कर दे अगर अभी तक आपने नही किया है तो, ताकि आपको हमारी न्यूज़ सबसे पहले मिल सके। तो शुरू करते है आज की ताजा खबर,
दोस्तो 2018 का सबसे महंगा स्मार्टफोन आने वाला है वो भी सैमसंग का जो कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 है। मैं आपको इसके फ़ीचर्स बता देता हूँ। इसकी 6 gb रेम और 128 gb रोम हैं। वहीं प्रोसेसर की बात की जाए तो प्रोसेसर octa कोर 2.9 ghz का है जो कि नई तकनीक का है।
और बैटरी की बात की जाए तो वो है 3500 mah की। इसकी स्क्रीन 6.3 इंच की है जिससे मोबाइल का साइज बड़ा हो जाता है जो को जेब मे भी न आ पायेगा। इसके कैमरे की बात की जाए तो मैन कैमरा 12 मेगा पिक्सल का है और सेल्फी कैमरा 8 मेगा पिक्सल का है।
दोस्तो ये रहे इसके मैन फ़ीचर्स, और दोस्तो मेरी मानो तो इस फोन मत खरीदना क्योंकि ये बहुत महँगा है अगर इसकी कीमत 30 हज़ार तक होती तो बढ़िया होता। तो दोस्तो अभी के लिए बस इतना ही, और लाइक, शेयर और कमेंट करना न भूलना धन्यवाद।
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment