एक दो तीन गाने पर जैकलीन का ठुमका

एक दो तीन वो डांस नंबर है जिसने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को माधुरी जैसी सुपर स्टार दिया। फिल्म 'तेजाब' के इस गाने ने माधुरी को रातो रात सुपर स्टार बना दिया था। फिल्म तेजाब के बाद माधुरी बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस बन गई थीं। माधुरी को डांसिंग क्वीन कहा जाने लगा था। अब 30 साल बाद जैकलीन फर्नाडींस ने माधुरी दीक्षित का अवतार ले लिया है। फिल्म बागी में वो माधुरी के सुपर हिट डांस नंबर एक दो तीन पर डांस कर रही है। 'एक दो तीन' के रीमेक का फर्स्ट लुक आउट हो गया है।
एक दो तीन गाने पर जैकलीन का ठुमका

फर्स्ट लुक में सीजलिंग ड्रैस में जैकलीन फर्नांडीज कमाल लग रही हैं। यह गाना टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 'बागी 2' में दिखाया जाएगा। जैकलीन अच्छी डांसर है और वो माधुरी दीक्षित के सुपर हिट नंबर के साथ पूरा इंसाफ करना चाहती है। जैकलीन का लुक काफी हद तक माधुरी दीक्षित की ड्रेस से मेल खाती नजर आ रही है। हालांकि दर्शकों को इस गाने का रिक्रिएटेड वर्जन कितना पसंद आएगा ये तो गाने के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन जैकलीन इस ड्रेस में काफी हॉट लग रही है।

Comments