Redmi 4A: सबसे ज्यादा बिकने वाला ये स्मार्टफोन: कीमत भी है कम

जी हाँ दोस्तो आज आपके लिए लाए है स्मार्टफोन से संबधी खबर जिसे पढ़ के आपका मन भी इसे खरीदने को करेगा, पर उससे पहले हमें फॉलो जरूर करे।



दोस्तो 2017 मैं सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन जिसकी कीमत भी है कम। रेडमी 4A है तो चीन की कंपनी का प्रोडक्ट पर भारत में लोगो ने इसे बहुत ज्यादा पसंद किया। ये पहले amazon पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध होता था, और इसकी कीमत भी 5999 ₹ है। लिमिटेड स्टॉक होने के कारण इसकी सेल 1 हफ्ते में 1 बार ही होती और फिर धीरे धीरे सेल 1 महीने में 1 बार होने लगे क्योंकि सेल शुरू होने के 15 से 20 सेकंड में ही पूरा स्टॉक बिक जाता था। रेडमी का ये फोन सबसे बिकने वाला फोन रहा 2017 में।

इस फोन के फ़ीचर्स की बात करे तो 2 gb की रैम और 16 gb की रोम है, और अच्छी बैटरी बैकअप भी। इसमें बस प्रॉसेसर जो है वो क्वाड कोर है पर दोस्तो 5999 की कीमत में ये भी अच्छा है। तो दोस्तो अगर ये खबर आपको अच्छी लगे तो लाइक जरूर करना और कमेंट में अपने सुझाव जरूर दे और हाँ टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कोई भी टिप्स या ट्रिक्स चाहिए हो तो कॉमेंट जरूर करे धन्यवाद।
Yes, friends have been brought here for you, there is a news related to the smartphone which your mind is also to buy it, but before that follow us must be sure.


Friends 2017 I am the best-selling smartphone whose price is also low. Redmi is 4A, then on the company's product of China, people loved it very much in India. It was available for sale on amazon first, and its price is also 5999 ₹. Because of the stock, its cell would have been 1 times in 1 week and gradually the cell started to take 1 month in a month because the stock was sold only in 15 to 20 seconds of the start of the cell. This phone of Redmi was the best-selling phone in 2017.


Talking about the features of this phone, there is a RAM of 2 gb and 16 gb of ROM, and a good battery backup. The processor in it is a quad core but it is also good in the price of friends 5999. Friends, if you like this news, you must definitely do it and give your suggestions in the comments and yes, if you want any tips or tricks related to the technology, then please make a comment Thank you.

Comments