आज से मिलेगा iPhone X


 iPhone X बेस्ट होने के साथ सहसे महंगा भी है. दुनिया भर के बाजारों में आज 

यानी 

3 नवंबर से iPhone X की बिक्री शुरू होगी. खास बात 

ये है कि भारत उन देशों में शामिल है जहां इसकी बिक्री सबसे पहले शुरू हो रही है.

भारत में iPhone X ती बिक्री शान के 6 बजे से शुरू होगी. यह कई जगहों पर 

मिलेगा 

और आपके लिए कई ऑफर्स भी हैं. अगर आप इतना 

महंगा फोन खरीदने जा रहे हैं तो ऑफर की जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. 

कीमतों की बात करें तो iPhone X के 64GB वैरिएंट की कीमत 89,000 रुपये है 

जबकि 256GB वैरिएंट की कीमत 1 लाख 2 हजार रुपये है.

Comments