बर्फीले तूफान की चपेट में आने से हमीरपुर का जवान शहीद, Himachal Pradesh

Hamirpur, Himachal Pradesh:-हिमाचल सीमा के साथ सटी चीन की सीमा पर बर्फीले तूफान की चपेट में आने से हमीरपुर जिले का जांबाज शहीद हो गया। नादौन उपमंडल के अंसरा चेली (किटपल) निवासी 20 साल के मुनीष 16 पंजाब रेजिमेंट में तैनात थे। 16 पंजाब रेजिमेंट का ये जवान चीन बोर्डर के समीप किन्नौर के समदो में तैनात था और हादसे के समय वो 15000 फ़ीट की ऊंचाई पर पेट्रोलिंग पर था की अचानक आए बर्फीले तूफ़ान की चपेट में पेट्रोलिंग पार्टी फंस गई। 
तबीयत बिगड़ने पर मुनीष को हेलीकॉप्टर के जरिये चंडीगढ़ के कमांड अस्पताल लाया गया जहां रविवार रात करीब ढाई बजे उनका निधन हो गया। नादौन के एसडीएम अमित मेहरा ने मुनीष के शहीद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात उनकी पार्थिव देह किटपल पहुंच जाएगी। मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
With the Himachal border, the Hamirpur district's forefather was martyred after the snow storm hit China border. 20-year-old Munish was posted in 16 Punjab Regiment, a resident of Ansra Cheli (Kittal) of Naduna sub-division. The 16 Punjab Regiment soldiers were stationed near Kinnaur near the China border and during the accident, they were on petrol at a height of 15,000 feet, the petrol party was caught in the grip of the sudden snow storm.
Munish was brought to the command hospital of Chandigarh through helicopter, where he passed away on Sunday night at around two o'clock in the morning. Naidun SDM Amit Mehra confirmed that Munish was martyred and said that his body would be reached late at night in Kittal. On Tuesday, he will be cremated with state honor.

Comments