स्कूल के जोक्स : टीचर-Date और तारीख में क्या अंतर है….? सारी class चुप

1) नौकरी भी पत्नी जैसी होती है !



जो एक बार मिलने के बाद छोड भी नही सकते !



एक होते हुए दूसरी कर भी नही सकते !



और एक सबसे खास बात…



अपनी छोड के बाकी सबकी अच्छी लगती है !



(2) किसीने एक शादी शुदा आदमी से पुछा


“आप शादी से पहले क्या करते थे?”



उसकी आँखों में आंसू आ गए और बोला


“जो मेरा मन करता था”



(3) टीचर – Date और तारीख में क्या अंतर है ????



सारी class चुप…..



कालू – सर, Date में girlfriend के साथ जाते है 



और तारीख में वकील के साथ ……



टीचर – बेहोश



(4) एक सुंदर औरत क्रिकेट का मैच देख रही थी




और चेहरे पर इंडिया के झंडे का नक्शा था



एक बजुर्ग पास आया





और उसके चेहरे को चूम कर बोला



कितना सुंदर है मेरा भारत।

Comments