Inovu कंपनी एक नया फोन लांच करने जा रही है। इस फोन को देखने के बाद आप
जियो फोन को भी भूल जाएंगे। इस फोन की वास्तविक कीमत 679 रुपए है लेकिन
शॉपक्लूज ई-कॉमर्स के बिजनेस में सबको टक्कर देने के लिए एक शानदार डील दे
रहा है। शॉपक्लूज पर यह फोन 50 फीसदी डिस्काउंट के साथ मात्र 349 रुपए में
मिल रहा है। कंपनी का दावा है यह भारत का सबसे सस्ता फोन है।
इस फोन में एफएम और टार्च की सुविधा भी दी गई है। लेकिन यह ड्यूअल सिम फोन
नहीं है इसमें आप एक ही सिम का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फोन का इंटरनल स्टोरेज
64 एमबी का है और मोबाइल में 32 एमबी की रैम है। शॉपक्लूज के अनुसार इस
फोन के साथ 1 साल की वारंटी मिलेगी। फोन के बॉक्स में मौजूद अन्य एसेसरीज पर
6 महीने की वारंटी मिल रही है
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment