किस्मत से ज्यादा और समय से पहले इंसान को कुछ नही मिलता है .कभी-कभी
हमें कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती लेकिन इसका फिर ये मतलब नहीं हुआ कि
हमे जीवन में कभी सफलता ही नहीं मिलेगी . अंक ज्योतिष में जन्मतिथि के जरिए आप अपने लिए
उत्तम करियर क्षेत्र का चुनाव कर सकते हैं जिससे आप कामयाबी की बुलंदियों को छू
सकते हैं .नीचे हम आपको 1 से लेकर 9 मूलांको
के जातको के बारे में बता रहे हैं .मूलांक 1अगर आपका जन्मदिन किसी भी
महीने की 1,10,19 या 28 तारीख को
हुआ है तो आपका मूलांक एक है और अंक ज्योतिष के अनुसार
एक मूलांक वाले व्यक्ति को जीवन के 22वें साल में सफलता
हासिल होती है। इन लोगों के लिए शासन, प्रशासन, चिकित्सा और राजनीति का क्षेत्र लाभकारी
होगा .मूलांक 2अगर आपका जन्मदिन किसी भी महीने की 2,11,20
और 29 को होता है उनका मूलांक 2 होता है . इस मूलांक वाले लोगों को 24वां साल में
उन्नति और सफलता मिलती है. इन लोगों के लिए कला, फिल्म,
चिकित्सा, नेवी, शिक्षा
और खान-पान के क्षेत्र उत्तम होंगे .मूलांक 3अगर आपका
जन्मदिन किसी भी महीने की 3,12,21 और 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 होता है . इनकी
किस्मत 32वें साल में चमकती है . करियर के लिए शिक्षा,
धर्म और कानून का क्षेत्र आपके लिए लाभकारी होगा .मूलांक 4अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4,13,22 और 31 तारीख को होता है उनका मूलांक 4 होता है . इस
मूलांक वाले लोगों को 36वें और 42वें
साल में जाकर सफलता मिलती हैं। कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, ज्योतिष और मार्केटिंग के क्षेत्र
उत्तम होंगे .मूलांक 5अगर आप 5,14 और 23
तारीख को जन्मे हैं तो आपका मूलाकं 5 होता है
और इनके लिए उम्र का 32वां साल किस्मत चमकाने वाला होता है.मूलांक
6मूलांक 6 वाले लोगों का जन्म 6,15
और,24 तारीख को होता है . इनके लिए 24वां साल बहुत अहम होता है और ये साल उनके लिए सफलता लता है. बैंकिंग,
फाइनेंस, मार्केटिंग और कॉमर्स के क्षेत्र इन
लोगों के लिए अच्छे होंगे .मूलांक 7अगर आपका जन्म किसी भी
महीने की 7,16 और 25 तारिख को हुआ है
तो आपका मूलाकं 7 होता है . इस मूलांक वाले लोगों के लिएय
उम्र का 38वां और 44वां साल काफी अहम
होता है। इंजीनियरिंग, तकनीक या
मैनेजमेंट का क्षेत्र अच्छा होगा .मूलांक 88,17 और,26
तारीख को जिन लोगों का जन्म होता है उनका मूलांक 8 होता है और उम्र का 36वां और 42वां साल इस लोगों के लिए भाग्यशाली होता है . इन लोगों के लिए फैक्ट्री,
इंडस्ट्री, लोहा, कोयला,
शिक्षा और कानून के क्षेत्र अच्छे होंगे .मूलांक 9जिन लोगों का जन्म 9,18 और 27 तारिख
को होता है उनका मूलाकं 9 होता है और उम्र का 28वां साल शुभ होता है. सेना, पुलिस, प्रशासन, फैक्ट्री, जमीन और
परिश्रम वाले क्षेत्र में इन लोगों को सफलता मिलेगी
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment