किसी भी शख्स को कैसा जीवनसाथी मिलेगा। इसका पता
कुंडली द्वारा आसानी से पता चलाया जा सकता है। इस तरह
कुंडली के अनुसार किसी युवक कैसी लड़की मिलेगी इसका भी
योग होता है।तो आइए जानते है कि किसी तरह की कुंडली योग
से सुंदर पत्नी या किस गुण वाली मिलती है।
-ज्योतिषी विद्या के अनुसार यदि किसी इंसान की राशि वृषभ या
तुला राशि होती है उन युवकों की पत्नी सुंदर होती है। वहीं यदि
किसी शख्स की कुंडली में सप्तम भाव का स्वामी सौम्य ग्रह होता
है तो उस प्यक्ति को भाग्यशाली और सुंदर पत्नी मिलती है।
-यदि किसी शख्स की राशि वृष या तुला राशि होती है तो उस
शख्स को चतुर लेकिन मीठा बोलने वाली सुंदर, शिक्षित, तीखे
नयन-नक्ष वाली पत्नी मिलती है।
-किसी शख्स की कुंडली में स्वामी एकादश भाव हो तो उसे
संस्कारी और सुंदर पत्नी मिलती है। इसके साथ ही शादी के बाद
उस व्यक्ति की आमदनी में बढ़ोतरी होती है। इसके साथ ही पत्नी
की वजह से उसे लाभ प्राप्त हो सकता है।
-जिस शख्स की कुंडली के सप्तम भाव में कर्क राशि होती है इन
लोगों का सुंदर, भावुक, कल्पनाप्रिय, मधुरभाषी, लंबे कद वाली,
तीखे नयन-नक्ष वाली, भाग्यशाली पत्नी से विवाह होता है।
-
इसके बाद यदि किसी इंसान के सप्तम भाव में कुंभ राशि हो तो
ऐसे लोगों की पत्नी गुणवान, धार्मिक, आध्यात्मिक कार्यों में गहरी
रुचि रखने वाली होती है। ये युवतियां दूसरों का सहयोग करने
वाली होती है।
-
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली के सप्तम भाव में मिथुन या कन्या
राशि हो तो व्यक्ति को कोमल, आकर्षक व्यक्तित्व वाली,
भाग्यशाली, मीठा बोलने वाली श्रेष्ठ पत्नी मिलती है
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment