किन्नर का दिया हुआ सिक्का
कहा जाता है कि किन्नर को किया गया दान अक्षय पुण्य प्रदान
करता है और इतना ही नहीं इनकी दुआएं व्यक्ति को किसी भी
तरह की विपत्ति से बचा लेती है। इसीलिए माना गया है कि अगर
आपको पैसे से संबंधित परेशानी है तो आप किसी भी किन्नर से
एक रुपए का सिक्का वापस ले लें। यदि किन्नर अपनी खुशी से
आपको सिक्का दे देगा तो आप उसे एक हरे कपड़े में लपेट कर
अपने पर्स या फिर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपकी
समस्या दूर हो जाती है।
पर्स और चाबी को टेबल पर न रखें
अपने पर्स और चाबी को कभी भी टेबल पर नहीं रखना चाहिए
कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में पैसों की तंगी हो जाती है
इसलिए इसे किसी सुरक्षित स्थान पर रखें। ये सुरक्षा की दृष्टि से
तो सही होता ही है तथा शास्त्रों के अनुसार भी सही रहता है।
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment