4100mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Nokia 2, कीमत 7,000रु


Nokia 2 में 5 इंच की LTPS HD की डिस्प्ले है। 


फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर, 


ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 304 जीपीयू, 1 जीबी रैम 


और 8 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे बढ़ाया जा सकेगा। 


इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड नूगट 7.1.1, 8 



मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का 


फ्रंट कैमरा मिलेगा।


फोन में 4100 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी। 



फोन डुअल सिम सपोर्ट और LTE एवं VoLTE सपोर्ट 



होगा। नवंबर के मध्य से फोन बाजार में उपलब्ध हो 



जाएगा। 

Comments