वोडाफोन इंडिया ने अपने बंगाल सर्कल के यूजर्स के लिए चार नए रीचार्ज पैक पेश किए हैं। इन नए पैक
की कीमते क्रमश: 493 रुपए, 299 रुपए और 96 रुपए, 49 रुपए है। इनमें पहले दो पैक की वैधता 84
दिनों की और बाकी दो पैक की वैधता 28 दिनों की है। बता दें कि ये नए पैक कंपनी के बंगाल सर्किल में
आने वाले वाले उन ग्राहकों के लिए है जो मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) सुविधा के जरिए
वोडाफोन
नेटवर्क में शामिल होंगे।
493 रुपए
इस पैक के तहत ग्राहकों को 84 दिनों के लिए हर रोज 1 जीबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा और इसके
अलावा
किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल की सुविधा भी मिलेगी।
299 रुपए
299 रुपए वाले इस पैक में 84 दिनों के लिए हर रोज 1 जीबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा।जबकि इस पैक में
अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी वॉयस कॉल की सुविधा सिर्फ वोडाफोन नेटवर्क पर ही मिलेगी।
इसके अलावा कंपनी के दोनों डाटा स्पेशल पैक की बात करें तो 49 रुपए वाले पैक में 28 दिनों के लिए
मुफ्त 1 जीबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा और वहीं 96 रुपए वाले पैक में 2 जीबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment