अर्जेंटीना में एक अजोबोगरीब शादी का मामला
सामने आया है। बताया जाता है कि यहां पर एक 23
साल के लड़के ने 91 साल की महिला से
शादी की है।
ये दोनों लोग एक दूसरे को सालों से जानते थे। शादी
के बाद ये लोग कुछ दिन साथ भी रहे थे। लेकिन अब
ये शादी कानूनी पेच में फंस गई है।
जानकारी के मुताबिक माउरिसियो ओसौला नाम के
युवक ने योलांदा टारेज नाम की वृद्ध महिला से साल
2015 में शादी की और अब योलांदा
का निधन हो गया है।
पत्नी के निधन के बाद युवक ने जब पेंशन के लिए
आवेदन किया तो मामला कोर्ट में पहुंच गया। पुलिस
ने आरोप लगाया कि माउरिसियो ने
फायदे के लिए योलांदा से शादी की थी।
बता दें कि शादी के 24 दिन बाद ही योलांदा का उस
वक्त निधन हो गया था जब वह अपने पति के साथ
रियो डि जेनेरियो में हनीमून मना रहीं
थीं।
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment