एयरटेल का जिओ को एक और झटका! मात्र 1349 रुपए में उतारा 4G स्मार्टफोन

भारती एयरटेल ने अपना नया और बेहद सस्ता 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे मोबाइल फोन निर्माता सेलकॉन के साथ मिलकर अपने ग्राहकों के लिए सेलकॉन स्मार्ट 4G मॉडल नेम से लॉन्च किया है। इस एयरटेल 4G स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 1,349 रुपए रखी गई है। सेलकॉन ने अपने एक बयान में कहा है कि यह भागीदारी एयरटेल के 'मेरा पहला स्मार्टफोन' कैम्पेन का हिस्सा है। इस कैंम्पेन के तहत एयरटेल ने सेलकॉन के साथ मिलकर एक फीचर फोन की कीमत में 4जी स्मार्टफोन जारी करने का निर्णय लिया है।ये है असली कीमत
सेलकॉन स्मार्ट 4G की मार्केट प्राइस 3,500 रुपए है लेकिन एयरटेल के साथ मिलकर इसे मात्र 1349 रुपए में उतारा गया है। इसमें 4 इंच का टचस्क्रीन, ड्यूल सिम स्लाट और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स है। यह 4G स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओएस पर काम करता है जिसमें गूगल प्ले स्टोर की सारी सेवाएं मौजूद है। इसमें यूट्यूब, फेसबुक और वाट्सएप आदि डाउनलोड कर यूज कर सकते हैं

Comments