टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस कम्यूनिकेशंस
(RCom) एक दिसंबर से अपनी वॉइस कॉल
सर्विस बंद कर देगी और इसके ग्राहक इस साल
टेलीकॉम नियामक ट्राई ने इस संबंध में कंपनी को
अपनी मंजूरी दे दी है । सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स
को
दिए अपने निर्देश में ट्राई ने कहा है कि आरकॉम
ने 31 अक्टूबर, 2017 को उसे यह जानकारी दी
थी कि आरसीएल (रिलायंस कम्यूनिकेशंस
लिमिटेड)
अपने ग्राहकों को केवल 4G डाटा सर्विस ही
उपलब्ध
कराएगी और इसके परिणामस्वरूप वह अपने
उपभोक्ताओं को वॉइस सर्विस 1 दिसंबर 2017
से देना बंद करेगी। Rcom ने TRAI को जानकारी
दी कि वो आठ टेलीकॉम सर्किल- आंध्र-प्रदेश,
हरयाणा, महाराष्ट्र, यूपी ईस्ट और वेस्ट, तमिल
नाडु,
कर्नाटक और केरल में अपनी 2G और 4G सेवाएं
उपलब्ध कराता है । अनिल अंबानी की अगुवाई
वाली कंपनी ने ट्राई को जानकारी दी कि कंपनी
अपने मर्जर वाली कंपनी सिसतेमा श्याम
टेलीसर्विस के CDMA नेटवर्क को अपग्रेड कर
रही है । ताकी कंपनी दिल्ली, राजस्थान, यूपी
वेस्ट, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल,
गुजरात और कोलकाता में 4G सर्विस उपलब्ध
करा सके । ट्राई की तरफ से भी कहा गया है कि
रिलायंस कम्यूनिकेशन की तरफ से कहा गया है
कि उसने वॉयस कॉल बंद करने से जुड़ी सभी
जानकारी अपने उपभोक्ताओं को दे दी । कंपनी
ने अपने यूजर्स को किसी भी ऑपरेटर के साथ
पोर्ट करने का भी विकल्प दिया है, जो कंपनी की
4G डाटा सर्विस के साथ बने नहीं रहना चाहते हैं
। ट्राई ने बताया कि Rcom ने दूसरे नेटवर्क में
पोर्ट
करने के साथ ही वॉयस कॉल के बंद होने संबंधी
सभी जरुरी जानकारियां जारी कर दी हैं ।
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment