रिलायंस जियो लगातार नए नए प्लान्स लॉन्च कर रही है please see plans below

कंपनी ने अपने लगभग सभी रिचार्ज प्लान्स में बदलाव किया है किसी में डेटा घटाया है तो किसी में बढ़ाया है। हालांकि कॉलिंग सभी प्लान्स में अनलिमिटेड है। रिलायंस जियो का एक बहुत ही खास प्लान लॉन्च किया है, इस प्लान में यूजर को 350GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 360 दिन की है। अगर हाई स्पीड डेटा 360 दिन से पहले ही खत्म हो जाता है तो इंटरनेट अनलिमिटेड चलता रहेगा, लेकिन स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाएगी। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड मैसेज की भी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा जियो की सभी ऐप्स का 360 दिन तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान की कीमत 4,999 रुपए है।

Comments