बीएसएनएल-का-49-रुपए-में-अनलिमिटेड calling

49 प्लान के जरिए आपको लैंडलाइन कनेक्शन मिलेगा। 6 महीने तक आपको हर माह मात्र 49 रुपए का रेंटल/किराया चुकाना होगा। 6 महीने के बाद अगर आपको कंपनी की सर्विस पसंद नहीं आती है तो आप कनेक्शन कटवा सकेंगे। आप चाहेंगे तो इस कनेक्शन को किसी रैग्यूलर प्लान में तब्दील कर दिया जाएगा। इस छह माह में आप हर रविवार को किसी भी लैंडलाइन नंबर या मोबाइल नंबर पर फ्री अनलिमिटेड कॉल्स कर पाएंगे। इसके अलावा आपको रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक भी यही सुविधा मिलेगी। बीएसएनएल के एक्सपीरियंस एलएल 49 प्लान की खास बात ये है कि इस प्लान को लेने के लिए आपको इंस्टालेशन चार्ज नहीं देना होगा 

Comments