नोकिया
द्वारा अपने एंड्राइड स्मार्टफोन की धमाकेदार शुरुआत करने के साथ अपने फीचर फ़ोन की
भी शुरुआत की थी. जिसमे Nokia 3310 2017 को लांच करने के साथ इसके नए 3G
वैरिएंट को पेश करने के बारे में भी जानकारी सामने आयी थी. जिसमे
बताया गया गया था कि HMD ग्लोबल अाने वाले समय में अपने Nokia
3310 2017 के नए 3G वैरिएंट को भी पेश करेगी.
जिसके चलते Nokia 3310 के 3जी वेरियंट
को लांच कर दिया गया है. रिर्पोट के मुताबिक, नए वेरियंट को
अभी ऑस्ट्रेलियाई बाज़ार के लिए लांच किया गया है किन्तु जल्दी ही अन्य दूसरे
बाजारों में भी लांच किया जाने वाला है. नोकिया 3310 3जी की
बिक्री ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होगी. जहा पर इसकी
कीमत 89.95 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 4,600 रुपये) होगी.
Nokia
3310 2017 के 3G वेरियंट में 2.4 इंच की क्यूवीजीए
डिस्प्ले दिए जाने के साथ 64 एमबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी
है. जिसे 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा
सकता है . नोकिया 3310 , 3जी में कंपनी का लोकप्रिय स्नेक
गेम भी दिया गया है, जो कलर स्क्रीन के लिए ऑप्टिमाइज़ किया
गया है.
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment