Moto X Play में आया एंड्रॉयड 7.1.1 अपडेट

मोटोरोला ने अपनी तरफ से जून में Moto X Play स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट अपडेट को रिलीज कर दिया था. जिसमे कहा गया था कि Moto X Play स्मार्टफोन Pixel या Nexus का डिवाइस नहीं है, इसलिए इस स्मार्टफोन को OEM के माध्यम से एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट अपडेट मिलने में कुछ हफ्ते या महीने का समय लग सकता है. किन्तु अब यह हैंडसेट पे पर आना शुरू हो गया है. ब्राजिल के Moto X Play यूजर्स को एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट अपडेट मिलना शुरू हो गया है. दूसरे देशो में भी यह अपडेट जल्द ही मिलना शुरू हो जायेगा.

मोटोरोला मोटो X प्ले में  5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल रेजोल्यूशन 1080X1920 होगी. प्रोसेसर की बात की जाय तो इसमें 1.7 GHz प्रोसेसर है. इसका ओएस लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसका रियर कैमरा 21 और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है.

Comments