INDvsAUS: चौथे वनडे में हार से टूटा टीम इंडिया का सपना

लगातार 10 जीत हासिल करने का टीम इंडिया का सपना टूट गया है. गुरूवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में हुए मैच में कंगारुओं ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए मेज़बान टीम को 21 रन से  हरा दिया इसी के साथ विराट ब्रिगेड का ऑस्ट्रेलिया पर क्लीन स्वीप का सपना भी टूट गया. मैच में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग जोड़ी वॉर्नर और फिंच ने पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया. इन दोंनों ने पहले विकेट के लिए 231 रनों की साझेदारी की जो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भारत के खिलाफ वनडे में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इसके साथ ही यह जोड़ी भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली सलामी जोड़ी भी बन गई है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और गैरी कर्स्टन ने कोच्चि में भारत के खिलाफ नौ मार्च, 2000 को पहले विकेट के लिए 235 रनों की साझेदारी की थी.

Comments