कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग में हाल ही में न्यूयॉर्क में सैमसंग Galaxy Note 8 स्मार्टफोन को लांच किया था। वहीं, अब सैमसंग Galaxy Note 8 स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग भारत में भी शुरू हो गई है। कंपनी इस स्मार्टफोन को ग्लोबली सेल के लिए सितंबर में उपलब्ध करा देगी। अब जब फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है,अगर कस्टमर्स सैमसंग Galaxy Note 8 स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग करना चाहते है, तो वह सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस स्मार्टफोन को बुक कर सकते हैं। वहीं, प्री-बुकिंग के बाद यूजर्स को नोटिफिकेशन के जरिए इस स्मार्टफोन के बारे में अपडेट किया जाएगा।
इसके लिए यूजर्स को वेबसाइट पर नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और पिन कोड जैसे डिटेल देनी होगी। साथ ही यह भी बताना होगा कि वह इस स्मार्टफोन में क्या चाहते है। जिसके लिए कंपनी ने कुछ ऑप्शन भी दिए है। जैसे कि, सुपीरियर कैमरा, प्रीमियम स्टायलिश डिजाइन, बेहतरीन बैटरी लाइफ, वॉटर डस्ट रेजिस्टेंस, पॉवरफुल गेमिंग परफॉर्मेंस और बेहतरीन वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस शामिल हैं। कस्टमर्स चाहें तो एक से ज्यादा बॉक्स पर भी टिक कर सकते हैं। इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक कर अपना रजिस्टर दर्ज कराएं।स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3-इंच की एक सुपर AMLOED कर्व्ड ग्लास एज डिसप्ले QHD रेजोल्यूशन के साथ दी गई है, और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 मौजूद है, साथ ही फोन में गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। आपको ये भी बता दें कि ये डिसप्ले HDR सपोर्ट के साथ आई है, जिसके द्वारा आप अमेज़न प्राइम विडियो और नेटफ्लिक्स से कॉन्टेंट स्ट्रीम कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment