बीएसएनएल ने रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए कमर कास लिय है. बीएसएनएल ने अपने पोस्टपेड कस्टमर्स को लुभाने के लिए नया प्लान उतारा है जिसमें आपको 360 जीबी डेटा मिलेगा.
कंपनी इस स्पेशल टैरिफ प्लान में हर दिन 4 जीबी डेटा देगी जिसकी वैलिडिटी 90 दिनों की होगी. 4 जीबी डेटा के खत्म होने के बाद भी यूजर को डेटा मिलता रहेगा लेकिन उसकी स्पीड कम हो जाएगी. बता दें कि इस प्लान की कीमत 444 रुपये है.
बीएसएनएल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि “कंपनी ने चौका-444 एक स्पेशल टैरिफ प्लान लॉन्च किया है. जो 90 दिन की वैद्यता के साथ आएगा और ये प्लान अनलिमिटेड डेटा वाला होगा. जिसमें 4 जीबी 3 महीने हर दिन मिलेगा.”
इसके अतिरिक्त कंपनी ने 298 का एक और प्लान भी उतारा है. जिसके अंतर्गत पूरे 56 दिनों तक कस्टमर को अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल और डेटा मिलेगा. इस प्लान में 1 जीबी FUP लिमिट के साथ डेटा मिलेगा. इस प्लान में भी 1 जीबी डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे लेकिन ये स्पीड कम हो जाएगी.
Comments
Post a Comment
Thanks For Comment