यामाहा की नयी बाइक PHAZER 250 भारत में हुई लांच

भारत में आज यामाहा कम्पनी ने नयी बाइक लांच की है यह बाईक यामाहा कम्पनी की यामाहा फेज़र 250 है इस बाइक का लुक इतना गज़ब का है की देखने वाला इसे एक बार में ही देखकर पसंद कर लेगा. इस बाइक का स्पोर्टी लुक इसे और शानदार व स्टायलिश बना देता है. यह बाइक एफजे 25 स्ट्रीट फाइटर बाइक का फूली फेयर्ड वर्जन है इस बाइक के लांच होते ही कम्पनी मार्किट में शेयर के बढ़ने की उम्मीद है.

Comments