धोनी ने बनाया एक विश्व रिकॉर्ड की एक रिकॉर्ड बराबरी in vs sl 2nd oneday

भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की सीरीज के पल्लेकल में खेले गए दूसरे मैच में भारतीय टीम ने रोचक मुकाबले में श्रीलंका को 3 विकेट से मात दी। मैच में अधिकांश समय टीम इंडिया ने पकड़ बनाए रखी लेकिन मैच के 18वें ओवर में स्पिनर धनंजय ने तीन विकेट हासिल कर मैच का रुख पलट दिया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर फिनिशर की भूमिका अदा करते हुए टीम को परेशानी से निकाला और भुवनेश्वर कुमार के साथ आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे धोनी ने नाबाद 45 रन बनाए। इसके साथ ही उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में  सबसे ज्यादा बार नाबाद रहने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस मैच से पहले धोनी अंतरराष्ट्रीय करियर में में 119 बार नाबाद रहे थे। पल्लेकल वनडे में नाटआउट रहने के बाद ये संख्या बढ़कर 120 हो गई है। धोनी टेस्ट में 16, वनडे में 71 और टी-20 मैचों में 33 बार नाबाद रहे हैं। उनसे ज्यादा बार अंतरराष्ट्रीय करियर में श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन रहे हैं। मुरलीधरनअंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 119 बार नाबाद रहे थे।

Comments