आइटेल मोबाइल, वोडाफोन का फीचर फोन

NEW DELHI। हाई-परफॉरमेंस और वैल्यू-ऐडेड फोन के लिए मशहूर ब्रांड आइटेल ने वोडाफोन के साथ मिलकर शुक्रवार को अपने आइटेल फीचर फोनसेटों पर एक आकर्षक बंडल ऑफर पेश करने की घोषणा की है। इस पेशकश के तहत उपभोक्ताओं को ब्रांड के सभी फीचर फोनों पर 900 रुपए तक का गारंटीड कैशबैक प्राप्त करने का मौका मिलेगा। यह ऑफर 25 अगस्त से वोडाफोन के नए और वर्तमान सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा।
वोडाफोन के नए और वर्तमान, दोनों प्रकार के ग्राहक 18 महीनों की अवधि के लिए इस कैशबैक ऑफर का लाभ उठा सकेंगे, इस तरह कुल कैशबैक 900 रुपए का हो जाएगा- यानी की एक नए हैंडसैट की कीमत के बराबर।
आइटेल मोबाइल का कोई भी फीचर फोन खरीद कर यह ऑफर ऐक्टिवेट किया जा सकता है। नया फोन खरीदने के बाद उपभोक्ताओं को वोडाफोन से एक कैलेंडर माह में 100 रुपए या अधिक का रिचार्ज करना होगा और उन्हें वोडाफोन से 50 रुपए के रिचार्ज के बराबर टॉकटाइम मिलेगा।

Comments