AUDI SUV Q7 कब होगी लांच जानिए

AUDI इन दिनों अपनी फ्लैगशिप SUV Q7 के पेट्रोल वर्जन पर काम कर रही है, जानकारी मिली है कि भारत में इसे 1 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। AUDI Q7 का पेट्रोल अवतार क्यू7 40टीएसआई नाम से आएगा।
मौजूदा समय में Q7 दो वेरिएंट 45 टीडीआई प्रीमियम प्लस और 45 टीडीआई क्वाट्रो टेक्नोलॉजी में उपलब्ध है, इन में केवल एक डीज़ल इंजन दिया गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का टीएफएसआई इंजन मिलेगा, जो 255 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। कंपनी का कहना है कि यह इंजन अच्छा-खासा माइलेज देगा।
कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, कयास लगाए जा रहे हैं कि Q7 40टीएसआइ की कीमत 75 लाख से 80 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलएस और बीएमडब्ल्यू एक्स5 से होगा।

Comments