2018 में हीरो ला रहा हैं 200 cc की ये दमदार बाइक

जल्द ही हीरो की 200 सीसी ऑफ रोड बाइक लॉन्च होने वाली है और इसे इंडिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ला रही है। फिलहाल कंपनी इसे डेवलप करने में जुटी हुई है।
उम्मीद जताई जा रही हैं कि ये अगले वर्ष यानि 2018 तक पेश होगी। कंपनी ने पहले ही फाइनेंशियल इयर में स्पष्ट किया था कि वो 200 सीसी जल्द ही बाजार में लाएगी।
खबरों के मुताबिक ये हीरो एक्सट्रीम 200ए की तरह होगी, जिसे 2016 के ऑटो एक्सपो में उतारा गया था। हीरो मोटोकॉर्प के सीएमडी पवन मुंजल का कहना है कि हमारा फओकस फिलहाल दो प्रोडक्ट्स पर ज्यादा है- पहला स्कूटर और दूसरा प्रीमियम मोटरसाइकिल।

Comments